Tuesday , September 17 2024

अब सत्यापन के बाद बन सकेगा आधार कार्ड

पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबन्ध संपादक :

वयस्क आवेदकों का आधार कार्ड बनवाने के लिए जिला स्तर व सबडिविजन स्तर पर नोडल अधिकारियों को नामित किया गया है | जिसमें जिला स्तर पर अपर जिला अधिकारी को और सबडिविजन स्तर पर एसडीएम को नामित किया गया है | अब आधार कार्ड बनवाने के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु के आवेदकों का सत्यापन भी होगा |

इनके सत्यापन के बाद ही 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का आधार कार्ड बन सकेगा | पासपोर्ट की तरह आधार कार्ड आवेदकों के दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा | सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के 180 दिन के अंदर आधार कार्ड बनकर आ जाएगा | इस व्यवस्था में आधार नामांकन की सुविधा कुछ चुने हुये आधार केन्द्रों पर ही उपलब्ध होगी | यह व्यवस्था केवल उन लोगों के लिए ही लागू की गई है जो पहली बार अपना आधार कार्ड बनवाएंगे |

उत्तर प्रदेश में चुने हुये केन्द्रों की संख्या 1136 है | इन केन्द्रों पर आधार नामांकन के बाद सूचना, प्राधिकरण को भेंज दी जाएगी | जहां डेटा क्वालिटी जाँच के बाद इस आवेदन के सर्विस पोर्टल पर सत्यापन के लिए भेंज दिया जाएगा | सर्विस पोर्टल पर आने वाले सभी डेटा का सत्यापन एसडीएम द्वारा किया जाएगा | सभी दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन में सही पाये जाने के बाद ही आधार कार्ड जारी करने की अनुमति मिलेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

6 + 19 =

E-Magazine