Wednesday , January 15 2025

सेनेटरी पैड देने के सवाल पर आईएएस ऑफिसर ने कहा “कंडोम भी चाहिए ?

केकेपी न्यूज़ ब्यूरो:

बिहार की राजधानी पटना में लड़कियों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया था | इस वर्कशॉप का विषय था “सशक्त बेटी,समृद्ध बिहार”:टूवर्ड्स एन्हान्सिंग द वैल्यू ऑफ़ गर्ल चाइल्ड | इस वर्कशॉप का आयोजन महिला एवं बाल विकास निगम की ओर से यूनिसेफ,सेव द चिल्ड्रेन एवं प्लान इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वाधान में किया गया था |

इस वर्कशॉप में वरिष्ठ महिला आईएएस अधिकारी हरजोत कौर भी सम्मिलित हुई थीं | मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,वर्कर्शोप के दौरान एक लड़की ने पूछा कि सरकार राशन फ्री दे रही है | छात्रवृत्ति दे रही है तो “क्या सरकार 20-30 रूपये का सेनेटरी पैड नहीं दे सकती ? लड़की के एस सवाल के जवाब में वरिष्ठ महिला आईएएस अधिकारी ने कहा कि मांग का कोई अंत है क्या ?

आज 20-30 रूपये का सेनेटरी पैड की मांग है | कल जींस पैंट की मांग होगी | परसों जूते चप्पल की मांग होगी | आगे जब परिवार नियोजन की बात होगी तब निरोध(कंडोम) भी मुफ़्त में देना पड़ेगा | अभी से उसकी भी मांग कर लो |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

nine − 6 =

E-Magazine