तृप्ति शुक्ला -न्यूट्रिशियनिस्ट
वैसे तो सभी नवजात शिशु के लिए माँ का दूध अमृत के समान होता है | लेकिन जो बच्चा समय से पूर्व जन्म लिया हो, उसके लिए माँ का दूध एक वरदान है | इससे बच्चे का समग्र विकास के साथ साथ बौद्धिक विकास भी काफी अच्छा होता है |
एक शोध में पाया गया है कि नीयोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट (NICU) में रहने के दौरान व उसके बाद अधिक मात्रा में माँ का दूध पीने वाले बच्चे में बौद्धिक विकास दूसरे बच्चों की तुलना में अधिक रहा | जबकि अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसआर्डर(ADHD) में भी कमी आई |
अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ़ पीडियाट्रिक न्यूबोर्न मेडिसिन से सम्बंधित एक लेख में मैडी ब्राउन बेलफोर्ट के अनुसार समय से पूर्व जन्म लेने वाले बच्चे को माँ का दूध पिलाने से तंत्रिका तंत्र का विकास काफी अच्छा व दीर्घकालिक होता है | आगे चलकर इन बच्चों में शैक्षणिक व बौद्धिक विकास स्तर बहुत बेहतर हो जाता है |