पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबन्ध संपादक:
संसद की सुरक्षा में सेंध पर गृहमंत्री के बयान की माँग कर रहे लोकसभा के 33 और राज्यसभा के 45 विपक्षी सदस्यों को वेल में आकार तख्तियाँ दिखाने व हँगामा करने के आरोप में पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया |: लोकसभा में सबसे बड़े दल कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी,गौरव गोगाई तथा के सुरेश के साथ टी आर बालू,एन के प्रेमचंदन व कल्याण बनर्जी सरीखे विपक्ष के अधिकांश प्रमुख सदस्यों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गयी |
संसद की सुरक्षा में सेंध पर सरकार और विपक्ष के बीच जारी टकराव सोमवार को दोनों सदस्यों के 78 विपक्षी सदस्यों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किए जाने के साथ बड़े राजनीतिक संग्राम में बदल गया | राज्यसभा व लोकसभा के कुछ सदस्यों के आचरण को संसदीय मर्यादा के विरुद्ध मानते हुये उनके मामले को विशेषाधिकार समिति को सुपुर्द करके जाच तक निलंबन जारी रखने की घोषणा की गयी है |
पिछले हफ्ते लोकसभा के 13 व राज्यसभा के एक विपक्षी सदस्य का निलंबन हुआ था | जिससे विपक्षी दलों ने अपने सांसदों के निलंबन को लोकसभा की हत्या बताते हुये इसे सरकार की तानाशाही करार दिया, साथ ही आरोप लगाया कि संसद को विपक्ष मुक्त कर बिना बहस के कई अहम क़ानूनों को पारित कराने के लिए सरकार ने विपक्षी सांसदों को निलंबित किया है | वहीं सरकार ने दावा किया कि विपक्षी सांसदों ने स्पीकर और सभापति का अपमान करते हुये असंसदीय व्यवहार किया |