Wednesday , January 15 2025

माँ कैलाशी पटेल मेमोरियल इंटर कालेज ने निकाली तिरंगा यात्रा

केकेपी न्यूज़ ब्यूरो:

उप्र के जौनपुर जिला के मुंगरा बादशाहपुर स्थित मठिया भीखपुर के माँ कैलाशी पटेल मेमोरियल इंटर कालेज के तत्वाधान में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया | यह यात्रा मठिया भीखपुर से शुरू होकर मुंगरा बादशाहपुर होते हुए माँ कैलाशी पटेल मेमोरियल इंटर कालेज के प्रांगण में आकर जनसभा में परिवर्तित हो गयी |

इस तिरंगा यात्रा में उमड़े जन सैलाब से पूरा क्षेत्र तिरंगामयी हो गया | सभी के हाथ में तिरंगा व उमंग देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो 1947 में मिली स्वतंत्रता की पहली किरण दस्तक दे रही हो | इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा संसद श्रीमती सीमा द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य रामकिंकर पाण्डेय व रवि यादव उपस्थित रहे |

माँ कैलाशी पटेल मेमोरियल इंटर कालेज के प्रबंधक श्री राज पटेल ने सभी का अभिवादन करते हुए आभार व्यक्त किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

three × two =

E-Magazine