Wednesday , January 15 2025

बाबा रामदेव को हाईकोर्ट की फटकार

केकेपी न्यूज़ ब्यूरो:

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पर करोना टीकाकरण को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा दिए गए बयान पर दिल्ली हाईकोर्ट ने चिंता जताते हुए फटकार लगाई है | न्यायमूर्ति ए जे भंभानी की पीठ ने कहा है कि बाबा रामदेव का इस तरह का बयान अन्य देशों के साथ संबंधों को प्रभावित कर सकता हैं | साथ ही आयुर्वेद की प्रतिष्ठा को भी ख़राब कर सकता हैं |

इसलिए बाबा रामदेव आयुर्वेद का सम्मान बनाये रखें और एलोपैथी के खिलाफ़ बयान देकर जनता को गुमराह न करें | हाईकोर्ट ने बाबा रामदेव को नसीहत देते हुए कहा है कि बाबा रामदेव पतंजलि के उत्पाद कोरोनिल के पक्ष में अधिकृत से ज्यादा कुछ भी कहने से परहेज करें | आयुर्वेद के अच्छे नाम व प्रतिष्ठा को किसी भी तरह से ख़राब नहीं किया जाना चाहिए |

दरअसल 4 अगस्त को हरिद्वार में अपने दिए गए बयान में बाबा रामदेव ने कहा था कि “अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन टीकाकरण के बावजूद तीसरी बार संक्रमित हुए, जो चिकित्सा विज्ञान की विफलता को दर्शाता है | और पिछले 50 वर्षों से केवल दुनिया को नष्ट कर रहा है | चिकित्सा विज्ञान अभी शिशु अवस्था में है, और मैं बच्चों की आलोचना नहीं करना चाहता “| इसी बयान को लेकर विभिन्न चिकित्सक संघों ने हाईकोर्ट में मुक़दमा दायर किया था |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

two × one =

E-Magazine