Wednesday , January 15 2025

दुष्कर्मी माँ -बाप को 12 साल का कठोर कारावास

लखनऊ ब्यूरो :

कहा जाता है कि जब रक्षक ही भक्षक हो जाय तो कोई किस पर विश्वास करें | ऐसी ही एक घटना लखनऊ में घटी है | बंगाली बाबा के चक्कर में आकर एक पिता ने अपनी नाबालिक लड़की के साथ एक बार नहीं बल्कि तीन साल तक दुराचार करता रहा | इतना ही नहीं इस अपराध में उस पीड़िता की माँ भी पिता का भरपूर सहयोग करती रही | दरअसल,सात अगस्त 2014 को अपने ऊपर हो रहे घिनौने कुकृत्य से उबकर पीड़िता ने ही अपने माँ बाप के खिलाफ हसनगंज थाने में एफ़आईआर दर्ज कराइ थी | उस समय वह कक्षा 9 की छात्रा थी | इस उम्र में इतना बड़ा कदम उठाना अपने आप में जोखिम भरा था | इस केस कि सुनवाई के बाद पाक्सो की विशेष अदालत ने पीड़िता के माता -पिता को 12-12 साल की कठोर सजा सुनाते हुए दोनों पर अलग-अलग 11500/रूपये का जुर्माना भी लगाया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

eleven + three =

E-Magazine