Wednesday , January 15 2025

छात्राओं को प्रतिदिन एक घंटे आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देगी सरकार

पूनम शुक्ला-मुख्य प्रबंध संपादक

छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देकर महिला सशक्तिकरण की मिशाल पेश करती हुई उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने यूपी के परिषदीय स्कूलों की कक्षा 6 से 8 तक की छात्राओं को अब प्रतिदिन एक घंटे आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने का फैसला किया है | इस प्रशिक्षण में छात्राओं को जूडो-कराटे व ताइक्वांडो इत्यादि सिखाया जाएगा |

प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं की उपस्थिति मोबाइल एप के माध्यम से दर्ज़ की जाएगी और हर महीने प्रशिक्षण कार्य का मूल्यांकन किया जाएगा |प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी छात्राओं को ऑनलाइन प्रमाण पत्र दिये जाएंगे | पहले चरण में 11 हज़ार व्यायाम शिक्षकों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देने के लिए तैयार किया जा रहा है | अभी तक 5859 शिक्षकों का प्रशिक्षण भी पूरा हो गया है |

डाइरेक्टर जनरल, स्कूल शिक्षा श्री विजय किरण आनंद की ओर से निर्देश दिये गए हैं कि वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा कार्यक्रम के तहत जिन-जिन जिलों के व्यायाम शिक्षकों को ट्रेनिंग दिया जा चुका है, वह अपने – अपने जिले में जल्द प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करें | इस कार्यक्रम को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम विकास संस्थान के साथ-साथ क्षेत्रीय व जिला ग्राम्य विकास संस्थानों में भी ट्रेंड प्रशिक्षकों की मदद से व्यायाम शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है |

अभी तक 29 जनपदों में 6-6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से ट्रेनिंग दी जा चुकी है | अब स्कूलों में छात्राओं के लिए जल्द आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे | जिससे छात्राओं को स्वयं की सुरक्षा करने हेतु आत्मबल मिलेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

2 × 3 =

E-Magazine