Wednesday , January 15 2025

एक आठ साल की बच्ची,बाल विवाह से बची

बहराइच ब्यूरो :

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के मटेरा गाँव में बाल विवाह की बेदी पर चढ़ने से एक आठ साल की मासूम बच्ची बच गई | गाँव वालों के अनुसार पंजाब में मजदूरी कर रहा एक परिवार कुछ दिन पहले ही मटेरा गाँव आया था | यहाँ आकर अपनी आठ साल की बेटी की शादी अपनी ही रिश्तेदारी में ३० साल के युवक से तय कर दी | बच्ची को उसके होने वाले पति से मिलवाया गया | लेकिन आठ साल की बच्ची को इसका कोई एहसास नहीं हुआ | वह हम उम्र बच्चों के साथ खेलने में मशगुल हो गयी | किसी के माध्यम से इस शादी की खबर जब प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह व बाल संरक्षण अधिकारी संतोष सिंह को हुई तो इन्होंने इसकी सूचना जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह को दी | इसपर जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बाल संरक्षण इकाई के सदस्यों को मटेरा गाँव भेजा | जहाँ शादी की तैयारियां चल रही थी और शाम को बारात आनी थी | प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने लिखित बयान दिया है कि अब बच्ची के बालिग हो जाने पर ही शादी करेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

three × 2 =

E-Magazine