Wednesday , January 15 2025

आतंकियों ने की अभिनेत्री अमरीन बट की हत्या

केकेपी न्यूज़ ब्यूरो :

कश्मीर के बडगाम जिले के चाडूरा के साथ सटे हुशरू में देर शाम करीब आठ बजे तीन आतंकियों ने टीवी अभिनेत्री अमरीन बट की गोली मार कर हत्या कर दी | साथ ही उनके 10 वर्षीय भतीजे को गंभीर रूप से घायल कर दिया |

अमरीन बट कश्मीर दूरदर्शन से प्रकाशित हुए कुछ धारावाहिकों के साथ -साथ कश्मीरी गीतों के एल्बम में भी अभिनय कर चुकी हैं | दरअसल, अमरीन बट अपने घर में बैठी हुई थी | तब तक दरवाजे पर किसी ने दस्तक दी |

परिवार के लोगों ने दरवाजा खोला तो तीन आतंकी जबरदस्ती घर में घुस आये और सामने कड़ी अमरीन को देखते ही उनपर गोलियों की बौछार कर दी | जिससे अमरीन बट और उनका 10 वर्षीय भतीजा बुरी तरह जख्मी हो गये | आनन फानन में परिजनों ने उन दोनों को अस्पताल पहुँचाया |

जहाँ डाक्टरों ने अमरीन को मृत घोषित कर दिया | अभी भतीजे की हालत गम्भीर बनी हुई है | जिसका इलाज चल रहा है | पुलिस के अनुसार घटना में शामिल तीनों आतंकी लस्कर के हिट स्क्वाड टीआरएफ़ से जुड़े हुए हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

4 × one =

E-Magazine