Thursday , January 16 2025

कानपुर के बिठुर क्षेत्र के नहर में मिला असलहा व कारतूसों से भरा बैग

पूनम शुक्ला:मुख्य प्रबंध संपादक:

कानपुर के बिठूर क्षेत्र में सोमवार को नहर में मछली का शिकार करने गए बच्चों को एक बैग मिला। कुरसौली स्थित महादेवन मंदिर के सामने कुछ बच्चे नहर में मछली का शिकार करने के लिए पहुंचे। नहर में मछली का शिकार वक्त उन्हें एक पान मसाला का बैग मिला। मछली का शिकार कर रहे बच्चों को नहर से एक बैग मिला। जिसमें सिंगल बैरल राइफल और 12 जिंदा कारतूस मिले। बंदूक का पार्ट और कारतूस व खोखा देखकर बच्चे घबरा गए। उन्होंने ग्रामीणों को सूचना दी।

ग्रामीणों की सूचना पर बिठूर थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बैग असलहा के पार्ट व कारतूसों को अपने कब्जे में ले लिया। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई गई। पुलिस का कहना है कि बंदूक के जो पार्ट मिले, उसमें असलहा का नंबर नहीं दिख रहा है। असलहा पुराना भी प्रतीत हो रहा है।
बैग में 12 में दस खोखा मिले हैं। इसका मतलब है कि 10 राउंड फायरिंग कहीं तो की गई है। अब यह हर्ष फायरिंग है या इसके जरिए किसी वारदात को अंजाम दिया गया है, यह जांच का विषय है। पुलिस को यह भी शक है कि शहर से बाहर कहीं किसी घटना को अंजाम देने के बाद बैग को यहां लाकर फेंका गया हो। हालांकि अभी इस मामले में पुलिस के पास भी कोई सटीक जानकारी नहीं है।
फॉरेंसिक टीम जो रिपोर्ट देगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। इसमें उन्हें 12 बोर की बंदूक के हिस्से और करीब 12 कारतूस व खोखे मिले हैं। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची बिठूर पुलिस ने असलहे के पार्ट्स और कारतूस व खोखे अपने कब्जे में ले लिए। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच कराई गई। डीसीपी पूर्वी का कहना है कि मामले में हर बिंदु पर जांच की जा रही है।
घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। कारतूस और खोखे की जांच भी कराई जा रही है। असलहा और कारतूस किसने नहर में फेंका। इस बारे में भी जानकारी की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

4 × five =

E-Magazine