Friday , December 6 2024

अध्यापकों की लापरवाही से छात्र की मौत,पोस्टमार्टम के लिए जिलाधिकारी से गुहार

सुभाष चन्द्र पटेल:ब्यूरो चीफ :प्रयागराज:

घनश्याम मौर्य पुत्र श्री राजाराम मौर्य निवासी-ग्राम-बाहरपुर उर्फ बहरापुर,थाना-होलागढ़,जनपद-प्रयागराज(यू॰पी॰) ने जिलाधिकारी-प्रयागराज को एक प्रार्थना पत्र देकर अपने पुत्र दिव्यान्शु के दफनाई हुई शव को निकालकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए गुहार लगाई है | इसके साथ ही बीआरसी होलागढ़ प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक जनेश्वर मिश्र व अमर सिंह के खिलाफ उचित धाराओं मे अभियोग दर्ज कर दंडात्मक कारवाई करने हेतु प्रार्थना की है |

दरअसल,घनश्याम मौर्य पुत्र श्री राजाराम मौर्य निवासी-ग्राम-बाहरपुर उर्फ बहरापुर,थाना-होलागढ़,जनपद-प्रयागराज(यू॰पी॰) मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते है | इनका पुत्र दिव्यान्शु प्राथमिक विद्यालय, बाहरपुर में कक्षा -5 का विद्यार्थी था | 25 अक्टूबर 2024 को बीआरसी होलागढ़ प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक जनेश्वर मिश्र व अमर सिंह ने अपनी देखरेख में विद्यालय के कुछ बच्चों के साथ दिव्यान्शु को भी खेल कूद की रैली में भाग लेने के लिए ले गए थे |

इन दोनों अध्यापकों के कथनानुसार बीआरसी होलागढ़ प्राथमिक विद्यालय के पास सड़क पार करते समय किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दिव्यान्शु को मामूली चोट लग गयी,और उसके मुँह व नाक से ख़ून निकलने लगा | इसके बाद दोनों अध्यापकों ने दिव्यान्शु को बिस्कुट खिलाकर पानी पिलाया, और घर लाकर छोड़ दिया | 26 अक्टूबर 2024 को प्रातः 5 बजे तवियत ज्यादा खराब होने पर अस्पताल ले जाते समय दिव्यान्शु की मौत हो गयी | घर वालों ने स्वाभाविक मौत जानकर शव को दफना दिया |

28 अक्टूबर 2024 को रैली में गए अन्य बच्चों के माध्यम से पता चला कि दिव्यान्शु को मामूली चोट नही लगी थी, बल्कि गंभीर दुर्घटना हुई थी | लेकिन दोनों अध्यापकों ने प्रत्यदर्शी अन्य छात्रों को स्कूल से नाम काटने कि धमकी देकर मुँह बंद करने को कहा | मृतक छात्र के पिता घनश्याम मौर्य का कहना है कि यदि समय रहते से अध्यापकों द्वारा सही बात बता दी होती तो आज दिव्यान्शु हमारे बीच होता |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

twenty − 11 =

E-Magazine